रांची : झारखंड के भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता एवं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी को मिले नए दायित्व की खुशी में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, झारखण्ड प्रदेश के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संगठन महामंत्री, झारखण्ड कर्मवीर सिंह मुख्य रुप से उपस्थित हुए।
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम सभी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के सदस्य है। बाबा साहेब के द्वारा दिये गये संविधान को देश में क्रियान्वित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश की बागडोर संभालने के बाद से ही शुरु हुआ। श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी ने जब प्रधानमंत्री का पद संभाला तो उन्होंने देश के ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का निर्माण करवाया, सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों को शिक्षा से जोड़ा। ऐसे ही कार्य आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी योजनाओं के माध्यम से कर रहे है। देश की जनता ने जब से कमल के निशान पर वोट दिया है तब से देश की जनता को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत के पक्के मकान, नल जल योजना के तहत हर घर में शुद्ध पेय जल, किसानों को सम्मान निधि के माध्यम से कृषि के लिए प्रोतसाहित, युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार उपलब्ध करना आदि कई ऐसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। झारखंड की वर्तमान सरकार ने जब से राज्य की बागडोर संभाली है तब से लेकर अब तक पहले तो नेता प्रतिपक्ष के मामले को लटकाए रखा वहीं दूसरी तरफ राज्य के युवा, महिला, खिलाड़ी, दलित, वंचित, सोशल सभी के साथ छल किया है। राज्य सरकार ने पूर्व के भाजपा सरकार की जितनी भी लोककल्याणकारी योजनाएं थी उसे बंद कर दिया वही परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए अपने ही लोगों के नाम पर योजनाओं की शुरुआत कर राज्य की जनता को छलने का काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी राज्य सरकार के इस रवैया को जनता के समक्ष लाने का कार्य करेगी और इस भ्रष्टाचारी महाठगबंधन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करे यह पहली बार हो रहा जब कोई प्रधानमंत्री धरती आबा भगवान बिरसा मुडा को नमन करने के लिए झारखण्ड की धरती पर आ रहे है। भाजपा का गेट वे हमारी पार्टी के सात मोर्चा है और सभी मोर्चा देश में अत्योदय की योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कर रही है। भाजपा ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को नेता प्रतिपक्ष के दायित्व को देकर भरोसा दिया है तो मैं इस दायित्व को पूर्ण रुप से निर्वहन करने की कोशिश करुंगा। पिछले साढ़े तीन वर्षों से झारखण्ड विधान सभा ने नेता प्रतिपक्ष के नाम पर बाबूलाल मरांडी को मान्यता नहीं दी। जिस कारण राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की आवाज प्रमुखता से झारखण्ड विधानसभा के पटल पर नहीं रखा जा सका। जिसका सीधा खामियाजा राज्य की जनता को हुआ। अब जब भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने मुझे नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है तो मैं राज्य की सवा तीन करोड़ जनता को यह आश्वस्त करता हूं कि उनकी आवाज और उनके अधिकार को संवैधानिक रुप से सदन के पटल पर रखुंगा। राज्य की जनता ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में वर्तमान सरकार के कार्यकाल को देख लिया है और यह जान गयी है कि सरकार राज्य हित में किसी भी प्रकार की कोई भी राज्य और केन्द्र की योजनाओं को राज्य में लागु नहीं कर रही है। क्योंकि राज्य सरकार नहीं चाहती है कि राज्य की जनता का विकास हो। सरकार सिर्फ अपनी ही तिजोरी को भरनें में लगी हुई है। लेकिन अब यह संभव नहीं है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अब जनता की आवाज को सदन से लेकर सड़क तक उठाने का काम करेगी।