रांची :रांची स्थित हरिओम टावर स्थित पुनीत अग्रवाल के कार्यलय में छापेमारी, जीएसटी पटना के टीम के द्वारा की जा रही है जांच राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों पर बड़े रकम के जीएसटी की चोरी की शिकायत पर पटना से आई जीएसटी की टीम संबंधित ठिकानों पर छानबीन कर रही है .
गौरतलब है कि कंस्ट्रक्शन के तीन पार्टनर हैं जिसमे पुनीत अग्रवाल वीर अग्रवाल और विमल अग्रवाल शामिल है जहां तकरीबन 9 सदस्यों वाली टीम हरिओम टावर के छठवें तल्ले पर स्थित कार्यालय में कागजातों को खंगाल रही है इसके पूर्व हरिओम टावर के रेजिडेंशियल टावर के बी ब्लॉक के सातवें तले पर स्थित फ्लैट 701 नंबर भी दबिश दी थी जहां पुनीत अग्रवाल रहते है वही फ्लैट से लेन देन संबंधित कागजात और एक लैपटॉप जब्त किया गया है वही कार्यालय में छापेमारी जारी है राजवीर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड झारखंड के साथ-साथ बिहार और पश्चिम बंगाल में एक बड़े रियल स्टेट कंपनी में शुमार है बिहार में 9 वही झारखंड में तकरीबन 6 प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है .