रांची : राजधानी में नए उम्र के युवा अपना वर्चस्व कायम करने के लिए फायरिंग की घटना अंजाम दे रहे है.रांची में हर दिन गोली चलने की घटना सामने आती है.इसे लेकर अब पुलिस सतर्क हो गई है.ऐसा ही कुछ मामला रांची के लोअर चुटिया से सांमने आया जहां दहशत कायम करने के लिए रात में फायरिंग कर फरार हो गए है.
गौरतलब है कि पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दो अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.इस मामले में रांची एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात लोअर चुटिया में फायरिंग की सूचना मिली थी.जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की गई,और चुटिया से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.अभिषेक कुमार सिंह और सोनू सरदार का पुराना आपराधिक इतिहास है,कई बार फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया करते थे.सोनू सरदार हथियार के मामले में बिहार में भी जेल जा चुका है.एसपी ने कहा कि रांची में अपराध फैलाने वालों को पुलिस पाताल से भी खोज कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी.मालूम हो कि दोनों अपराधी पूर्व में जेल जा चुके है.अपराधी सोनू सरदार हथियार की भी हेरा फेरी किया करता था.छापेमारी दल हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में गठन किया गया.जिसमें जगरनाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह समेत कई जवान शामिल थे.