झारखंड के रांची एटीएस ने अंतर्राज्यीय तीन अफीम तस्करों किया गिरफ्तार उनके पास लगभग 05 कि०ग्रा० अफीम तथा 32.500 /- रूपये नकद एवं 02 मोटरसाईकिल की बरामदगी की गई है।
गौरतलब है की आतंकवाद निरोधी दस्ता झारखण्ड राँची को गुप्त सूचना मिली थी कि खूँटी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय मादक द्रव्य तस्करों द्वारा अवैध मादक द्रव्य अफिम का खरीद-बिक्री किया जाना है। उक्त सूचना के आलोक में ए०टी०एस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए ए०टी०एस० टीम के खूँटी-मुरहू रोड स्थित एम०एस० माईल इण्डियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास तीन संदिग्ध व्यक्तियाँ क्रमशः (1) राम सिंह मुण्डा ( 2 ) विरेन्द्र दांगी एवं (3) राजकुमार साव को अफिम की खरीद-बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया तथा उनके पास लगभग 05 कि०ग्रा० अफीम तथा 32.500 /- रूपये नकद एवं 02 मोटरसाईकिल की बरामदगी की गई है। उक्त अभियुक्तों का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी है एवं अभियुक्त बिरेन्द्र दागी पूर्व में मादक द्रव्यों की तस्करी के लिए माननीय न्यायालय द्वारा 10 वर्ष का सजायाफ्ता भी है। गिरफ्तार अभियुक्त अफिम की तस्करी झारखण्ड राज्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पंजाब राज्य में भी करते हैं। इन अभियुक्तों का अन्तर्राज्यीय तस्करी गिरोह से भी संबंध होने की बात प्रकाश में आयी है। इस रैकेट में कई अन्तर्राज्यीय वित्तीय लेन-देन भी प्रकाश में आये हैं।