रांची :झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाला मामले में ईडी ने पांचवी बार समन जारी किया गया है। हेमंत सोरेन को 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है। जमीन घोटाला में ईडी लगातार हेमंत सोरेन को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुला रही है लेकिन हेमंत सोरेन ईडी के समन के खिलाफ कोर्ट की शरण में है .
ग़ौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई कब होगी इसे लेकर अब तक तारीख सामने नहीं आई है ऐसे में हेमंत सोरेन को पांचवां समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लगातार चार समन नजरअंदाज करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या पांचवी समन के बाद पूछताछ के लिए जायेंगे ? यह बड़ा सवाल है, जिसके जवाब के लिए चार अक्टूबर का इंतजार करना होगा।
अब झारखंड में 4 को विचार
— Dr Nishikant Dubey(Modi Ka Parivar) (@nishikant_dubey) September 26, 2023
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे लाइन का ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है, “अब झारखंड में 4 को विचार” । इस ट्वीट से साफ है कि पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने चार अक्टूबर को बुलाया है इशारा उस तरफ है। निशिकांत दुबे ने इस ट्वीट में विस्तार से कुछ नहीं लिखा है। पिछली बार भी उन्होंने इशारों में एक ट्वीट किया था जिस पर उन्होंने अलग से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। पिछली बार की ट्वीट में निशिकांत दुबे ने लिखा था इस कलयुग में झारखंड के शिशुपाल वध का समय आ गया है। अब निशिकांत एक ट्वीट कर इशारों में अपनी बात कह रहे हैं।