रांची: झारखंड मंत्रालय परिसर में झारखंड राज्य वित्त रहित शैक्षणिक संस्थान (अनुदान) के शिक्षक एवं कर्मियों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर उनका आभार जताया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।
झारखंड राज्य वित्त रहित शैक्षणिक संस्थान (अनुदान) नियमावली, 2004 (यथा संशोधित) में संशोधन की स्वीकृति के बाद मान्यता प्राप्त ऐसे विश्वविद्यालय (ग्रेड के आधार पर) की अनुदान राशि में दोगुनी वृद्धि होने पर शिक्षक एवं अन्य कर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा नियमावली में किए गए संशोधन स्वागत किया है।