रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की चल रही तैयारी का कार्यक्रम निरीक्षण किया।
उन्होंने यहां पंडाल, मंच और स्टॉल्स के चल रहे निर्माण कार्य को देखा और अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस समारोह में शामिल होने वाले लोगों और लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखें। मुख्यमंत्री ने यहां की जा रही व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी अधिकारियों से ली। मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे , सचिव मनीष रंजन, सचिव अमिताभ कौशल , सचिव राजेश शर्मा, सचिव मनोज कुमार , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी और रांची के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद थे .