रांची : झारखंड के रामगढ़ निवासी 80 वर्षीय रमेश कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक नेक कार्य करने का निर्णय लिया है। उन्होंने निर्णय लिया है कि जाते जाते वह किसी को जीवनदान देंगे इसलिए उन्होंने अंगदान करने का संकल्प लिया है।
अपने परिवारवालों को जब उन्होंने अंगदान करने की अपनी इच्छा बताई तो उनके सुपुत्र सत्यकिरण अग्रवाल झारखंड राज्य State Organ and Tissue Transplant Organization (SOTTO) से संपर्क में आए और अंगदान से जुड़ी सभी जानकारी ली व पूरी प्रक्रिया को समझा। जिसके पश्चात रमेश जी के जन्मदिन के अवसर पर अंगदान का संकल्प पत्र फॉर्म 7 भरा जिसमें उनके पूरा परिवार शामिल हुआ। सत्यकिरण बताते हैं कि उनके पिताजी का मानना है कि मरने के बाद शरीर को राख हो जाना है तो क्यों न किसी के काम आएं और किसी जरूरतमंद के लिए अंगदान कर के उसे नया जीवन दिया जाए। उनका कहना है कि अंगदान से बड़ा महादान कोई नहीं है। इसी सोच के साथ उन्होंने अंगदान की अपनी इच्छा परिवारजनों को बताई थी जिसका सम्मान करते हुए उनके परिवार वालों ने अंगदान का फॉर्म भरने में उनकी मदद की। रमेश जी उम्र के इस पड़ाव में स्वास्थ्य परेशानियों से जरूर घिरें हैं लेकिन उन के मन में आज भी दूसरों के लिए सेवा भाव है।अंगदान का संकल्प लेने के इच्छुक व्यक्ति केंद्र सरकार द्वारा जारी वेबसाइट www.notto.abdm.gov.in पर आधार नंबर डाल कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंगदान के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे।