रांची: झारखंड के झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तंज करते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अब वे एजी ऑफिस में नौकरी में आ गए हैं ,जिन्होंने ने ऑडिट के पश्चात बातें कही कृपया जो बैलेंस शीट है सरकार का नियम कानून की जरूरत तो है नहीं विधानसभा के पटल पर जरूरत नहीं है. पब्लिक डोमेन में ही रख दीजिए 850 करोड़ ,1000 करोड़,1200 करोड़,1500 करोड़ मजाकिया अंदाज में कहा कि इन लोग आजकल भाजपाई करोड़ ऐसा बोलता है ,आज मैं एक बैंक अधिकारी से पूछ रहा था .30 लाख 26000 करोड़ कितना जीरो लगेगा .बैंक अधिकारी मजाक में बोला भैया मैक्सिमम हम करोड़ का हिसाब करते हैं .
राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान स्थापना का शताब्दी समारोह 20 सितंबर आयोजित किया जाएगा !
रांची: भाकृअनुप-राष्ट्रीय कृषि उच्चतर प्रसंस्करण संस्थान (ICAR-NISA), जिसे पहले भारतीय प्राकृतिक राल एवं गोंद अनुसंधान संस्थान तथा भारतीय लाख अनुसंधान...