रांची: झारखंड के झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तंज करते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी अब वे एजी ऑफिस में नौकरी में आ गए हैं ,जिन्होंने ने ऑडिट के पश्चात बातें कही कृपया जो बैलेंस शीट है सरकार का नियम कानून की जरूरत तो है नहीं विधानसभा के पटल पर जरूरत नहीं है. पब्लिक डोमेन में ही रख दीजिए 850 करोड़ ,1000 करोड़,1200 करोड़,1500 करोड़ मजाकिया अंदाज में कहा कि इन लोग आजकल भाजपाई करोड़ ऐसा बोलता है ,आज मैं एक बैंक अधिकारी से पूछ रहा था .30 लाख 26000 करोड़ कितना जीरो लगेगा .बैंक अधिकारी मजाक में बोला भैया मैक्सिमम हम करोड़ का हिसाब करते हैं .
10 फीट गहरी कैनाल में गिरा ट्रैक्टर !
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र के लाल बाजार गांव के समीप एक ट्रैक्टर...