खूंटी : खूंटी के रनिया मुख्य मार्ग में एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ जिसमें 9 लोग मुख्य रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार यह हादसा रनिया सौदे मुख्य मार्ग पर गोपीला के पास ऑटो तथा बाइक के बीच टक्कर होने से हुई।
घायल ऑटो सवारों में हुतुटवा निवासी जोहान चंपी, अंबाटोली निवासी कुंवारी कांडुलना, मंजूलिका कोनगाड़ी, सलोनी सुरीन, बेलसियागढ़ के निवासी परिबा देवी, रनिया निवासी सरस्वती देवी, सुखमणि देवी और बाइक चालक जोहान चंपी समेत एक अज्ञात व्यक्ति भी शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा सभी घायलों को इलाज के लिए आदरणीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। विधायक कोचे मुंडा हुरदा बानो से लौट रहे थे जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही घायलों को देखने रनिया के सीएचसी हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने उनकी जानकारी ली।