रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार सौ महीनों की लूट फिर दो सौ की छूट लगता है भाजपा के कैलेंडर में दस सालों में एक ही बार रक्षाबंधन आता है और भाजपाई धन्यवाद का धारावाहिक चला रहे हैं ये जनता के साथ सरासर नाइंसाफी है।
उन्होंने कहा कि जब वोट लगे घटने तो प्रधानमंत्री जी का चुनावी तौफा लगे बांटने। साढ़े नौ साल 500 रूपये का सिलेंडर 11 सौ में बेचा गया। आम आदमी की कमर तोड ली गई। जब इंडिया गठबंधन का डर सताया तो 200 रूपये की कमी कर जनता के साथ एक बार फिर साजिश रचने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिसके डीएनए में ही लूट उसकी का नाम एनडीए है। उन्होंने कहा कि पिछले साढे नौ सालों में रसाई गैस 31.37 करोड एवं उज्ज्वला से 68 करोड से अधिक देश के प्रधानमंत्री ने लूटने का काम किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को समझ आया हमने जनता को बहुत लूट लिया अब थोडा रियात दे देते हैं। यह कारण है 200 रूपये की कटौती किया गया। और इसका प्रचार-प्रसार प्रधानमंत्री का तंत्र ऐसा कर रहा है जैसे घरेलू गैस की कीमत फिर से 500 रूपये हो गई है।