रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी जन-सुनवाई कांग्रेस विधायक दल नेता और राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये काफी संख्या में लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण हेतु अधिनस्थ पदाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निराकरण करने का निर्देश दिया।
इस जन-सुनवाई कार्यक्रम में रांची, रामगढ़, गुमला, गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखंडों से लोग जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, जमीन संबंधित मामले जैसे रसीद, मोटेशन, पुल-पुलिया का निर्माण, इंदिरा आवास, कब्रिस्तान की सुन्दरीकरण, पंचायत भवन, हाईस्कूल निर्माण, अंबेडकर आवास, जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे। इसके साथ ही वाणिज्यकर विभाग अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर अनुशंसित अभ्यार्थियों की नियुक्ति जल्द हो इसके लिए रामगढ़ के प्रमोदकर माली द्वारा माननीय मंत्री से आग्रह किया गया। प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि तमाम जनसुनवाई कार्यक्रम में आये लोगों के आवेदन पर माननीय मंत्री ने त्वरित कारवाई करते हुए अधिनस्थ विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने का काम किया और अविलंब समस्याओं के निष्पादन का निर्देश दिया। जन-सुनवाई कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, महासचिव राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, डॉ एम तौसीफ, महानगर अध्यक्ष डॉ कुमार राजा, ग्रामीण अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो उपस्थित थे।