रांची : झारखंड के झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य उपचुनाव डुमरी के जीत के बाद मानव की पार्टी में संजीवनी बूटी मिल गई है ,उन्होंने तंज करते हुए कहां की जी चुनाव प्रचार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा,रघुवर दास ,पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो कई केंद्रीय मंत्रियों, सांसद ,विधायक धनासेट डुमरी सीट प्रचार के लिए सब पहुंचे लेकिन धनतंत्र पर जो प्रहार हुआ डुमरी की जनता उसको साक्षी बनाया .
गौरतलब है कि कहा कि डुमरी उप चुनाव के साथ-साथ यूपी के घोसी विधानसभा में भी उपचुनाव हो रहा था .जहां चुने हुए मतदाता मंडल को धोखा देकर जो चुने हुए निर्वाचित प्रलोभन में आकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा उसको लोगों ने जो राजनीतिक चपत लगाई एक चपत पूरे भारतीय जनता पार्टी चरित्र को उजागर करती है.भारतीय जनता पार्टी इस देश में अराजकता बेरोजगारी महंगाई सांप्रदायिक ध्रुवीकरण जिस माध्यम से राजनीति करना चाहती है उसको लोगों ने नकारा पूरे देश में सात उपचुनाव हुए पांच उपचुनाव इंडिया गठबंधन के बाद इंडिया वाले ने जीता जुड़े का भारत जीतेगा इंडिया इस नारे के साथ देश का उत्तर से दक्षिण तक पूरब से पश्चिम तक इसका निर्णय इसका साक्षी बनेगा .