रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की के प्रभार के छह जिलों गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका में संगठन सशक्तिकरण अभियान के तहत संगठन निर्माण की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उक्त जिला के प्रभारी महासचिव, जिलाध्यक्ष एवं संबंधित जिला अंतर्गत विधानसभा प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के राजेश ठाकुर सभी जिला प्रभारी महासचिव एवं जिलाध्यक्षों से पंचायत स्तर तक संगठन निर्माण की अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई। प्रदेश अध्यक्ष जी द्वारा यह निर्देश दिया गया प्रत्येक माह सभी जिला एवं प्रखंडों में नियमित बैठक आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। विधानसभा प्रभारी अपने प्रभार के विधानसभा अतंर्गत प्रखंडों का दौरा करेंगे जरूरत पड़ने पर अपने प्रभार के क्षेत्रों में रात्रि विश्राम कर प्रखंड पदाधिकारियों के समन्वय से पंचायत एवं गांव स्तर तक संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जी ने यह स्पष्ट कहा कि किसी कारणवश अगर सांगठनिक कार्यों के निष्पादन में समक्ष नहीं हो पा रहे हैं तो स्वतः आवेदन देकर कार्य की जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं। जिला प्रभारी महासचिव एवं जिलाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर किसी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण संगठन का कार्य बाधित हो रहा है तो अविलंब बदलाव का प्रस्ताव प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जिला प्रभारियों को निर्देश दिया कि मंडल एवं पंचायत स्तर तक गठित कमिटियों का सत्यापन कर अविलंब प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री बन्धु तिर्की ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूती प्रदान करना है। सभी जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी अविलंब यह सुनिश्चित करेंगे जिन पंचायतों में अब तक कमिटी का गठन किसी कारणवश नहीं हो पाया है उन पंचायतों में जाकर इस कार्य को पूर्ण करेंगे। प्रखंड स्तर पर नियुक्त जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों, का नियमित प्रखंड दौरा एवं बैठक सुनिश्चित करते हुए पंचायत स्तर तक अपूर्ण कमिटियों का गठन यथाशीघ्र किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव अजय नाथ शाहदेव, सुरेश बैठा, रवीन्द्र कुमार वर्मा, विजय खां, जिलाध्यक्ष- चन्द्रशेखर दास, रवि मिश्रा, शकील अहमद अंसारी, चैतु उरांव, डेविड तिर्की, विधानसभा प्रभारी- पंकज मिश्रा, सनत चक्रवर्ती, सीमा सीता एक्का, नमिता बा, पीटर मुंडू, अनूप केशरी, जगदीप भगत, बेलस तिर्की उपस्थित थे।