रांची : झारखंड के झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी विधायकों की खरीद परोस 11करोड़ रुपये का सौदा करने का भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि इस ऑडियो क्लिप में पूर्व सीएम बाबूलाल तात्कालीन सीएम रघुवर दास, दीपक प्रकाश, अनन्त ओझा के उपर अपने विधायकों की खरीद के लिए करोड़ों रुपये का सौदा करने का सनसनीखेज आरोप लगा रहे हैं, उनका दावा था कि पार्टी तोड़ने लिए रघुवर दास, दीपक प्रकाश, अनन्त ओझा की इस भाजपाई तिकड़ी ने उनके विधायकों को करोड़ों रुपये का सौगात दिया था, एक बड़ी राशि इन विधायकों को अभी प्रदान किया गया है, जबकि शेष राशि दल बदल के 36 महीनों के बाद देने के वादा किया गया है. सुप्रियो ने पूछा है कि अब तो बाबूलाल खुद ही उस भाजपा के अध्यक्ष हैं, जिस भाजपा ने उनके विधायको का सौदा किया था. अब तो उन्हे रणधीर कुमार सिंह, अमर कुमार बाउरी, जानकी प्रसाद यादव, गणेश गंझू, आलोक कुमार चौरसिया, नवील जायसवाल को खरीद के सौदे की उस शेष राशि को दिलवा देना चाहिए. क्योंकि आज वह भी उसी भाजपा के साथ खड़े हैं, जहां पहले उनके विधायक गये थें. विधायकों ने शुरुआत की, और खेल की समाप्ति बाबूलाल की भाजपा वापसी के साथ हुई, वह कुतुबमीनार आज भी उनकी प्रतीक्षा कर रहा हैं, जहां से वह लम्बी छलांग लगाने वाले थें. लेकिन छलांग लगाने से उन्हें भाजपा रोक ली . कुछ दिन पूर्व हजारीबाग सर्किट हाउस में हेमंत सरकार के खिलाफ 10000 करोड़ भ्रष्टाचार का आरोप लगाए थे, अब खुद ही भ्रष्टाचार के आरोप घिरते दिख रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आज जो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं अपने साथियों को बचा हुआ राशि लौटा देना चाहिए.