महाराष्ट्र :ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग’ केस में बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों का नाम सामने आ रहा है. अभी तक तो रणबीर कपूर से इस केस में पूछताछ का मामला सामने आया था. अब हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा और हिना खान का भी नाम शामिल हुआ है.
अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजने के बाद ईडी ने कुछ और सितारों को तलब किया है. ये जाने माने सितारे और कोई नहीं बल्कि कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी हैं. ‘महादेव बुक’ ऑनलाइन बेटिंग ऐप के मामले में रणबीर कपूर के बाद इन सितारों को समन भेजा गया है. ऐसे में कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. आपको बताते चलें कि बॉलीवुड एक्टर रणबीर कबूर ने एजेंसी से पेशी के लिए दो हफ्ते की मोहलत मांगी है.