रांची: झारखंड के निर्वाचन आयोग के जागरूकता गीत “मैं भारत हूं” के झारखंड की स्थानीय भाषाओं के संस्करण को लॉन्च किया गया। झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से तैयार किए गए इस गीत के स्थानीय संस्करण को मुंडारी, कुड़ुख, हो, संथाली तथा खड़िया भाषा में तैयार किया गया है।
इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड कार्यालय द्वारा तैयार किये जा रहे “इंटीग्रेटेड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम” नवाचार के तहत चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ के उपयोग के लिए तैयार किए गए विशेष आईटी टूल को भी लॉन्च किया गया साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के समक्ष इसका डेमो भी प्रदर्शित किया गया झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा किये जा रहे प्रयासों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया।