रांची :झारखंड में ईडी एक्शन में शराब घोटाला राज्यभर के तीन दर्जनों ठिकानों पर ईडी ने एक साथ छापा मारा है. राज्य के बड़े शराब कारोबारियों के साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी है.
गौरतलब है कि रांची, धनबाद, देवघर, दुमका, गोड्डा सहित राज्यभर में 34 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. इस बीच सूबे के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के बेटे और नेक्सजेन के विनय सिंह के यहां भी छापा पड़ा है. मंत्री रामेश्वर उरांव के आवास के बाहर भी फोर्स तैनात हैं. रामेश्ववर उरांव के घर के बाहर अभी गहमा-गहमी का माहौल बना हुआ है.
दुमका में 5 ठिकानों पर छापेमारी बड़े शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने छापा मारा है. योगेंद्र तिवारी के दुमका के गिलानपाड़ा चौक स्थित व्यावसायिक कार्यालय, टाटा शोरूम चौक पर अवस्थित तनिष्क शोरूम, खिजुरिया में तिवारी ऑटोमोबाइल व कुम्हार पाड़ा में रहने वाले उसके सहयोगी पप्पू शर्मा और अनिल सिंह के घर समेत पांच ठिकानों पर ईडी ने रेड की है.