मधुबनी : साहरघाट में 50 डकैतों ने व्यापारी के घर पर घुसकर करोड़ की लूट को अंजाम दिया। चाकू मारकर घर के पास सदस्य को घायल कर दिया। घटना देर रात की है जब डकैतों ने घर के सदस्यों से अलमारी की चाबी मांगी और उन्होंने देने से मना कर दी तो डकैतों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
देशराज जब पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची तो डकैतों ने फायरिंग तथा बमबारी शुरू कर दी दोनों तरफ से गोलियां चल रही थी जिसमें पुलिस के दो जवान उमेश यादव तथा दिनेश प्रसाद घायल हो गए।
व्यापारी की बेटी पूनम कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने में गेट का ताला तोड़ घर पर समूह में घुसे थे, इसके बाद घर की सभी महिलाओं के जेवर लूट लिए। लूट के दौरान घर के पांच सदस्य घायल हुए जिनमें व्यापारी राजकुमार गामी उसकी पत्नी चंद्रकला देवी दो पुत्र पिंटू तथा रंजीत गामी और दामाद गोपाल प्रसाद है। घटना के बाद एसपी सुनील कुमार व डीएसपी नेहा कुमारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी है।