झारखण्ड : धनबाद जिले के बालू कारोबारी पुंज सिंह उर्फ पूरण सिंह को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुंज सिंह ब्रॉडसन समूह के अभिन्न अंग हैं, इसमें राधाचरण सेठ के अलावे संजय सिंह जो पुंज सिंह के एक रिश्तेदार भाई हैं, सुभाष यादव सहित कई लोग बालू घोटाला में अन्दर जाएंगे। जानकारी के अनुसार ईडी ने बालू सिंडिकेट मामले में पूरण सिंह से पूछताछ से पहले राधाचरण सेठ, पुत्र कन्हैया, जगनारायण सिंह तथा सतीश कुमार को गिरफ्तार किया था. पूरण सिंह मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में डायरेक्ट के पद पर पदस्थापित था। एक समय था जब पटना भोजपुर औरंगाबाद सहित आसपास के जिले में बालू का कारोबार यही लोग का सिंडिकेट करता था। राधाचरण की गिरफ़्तारी के बाद ये लोग की भी नींद उड़ गई। धनबाद से यह तीसरी गिरफ्तारी होगी, ईडी ने पूछताछ के लिए पूरण सिंह को कार्यालय बुलाया था, जिसके बाद गिरफ्तारी कर ली गई है. फिलहाल गिरफ्तारी की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. जून में ईडी ने 24 ठिकानों में छापेमारी की थी तथा बालू सिंडिकेट तक पहुँचने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. जिसके बाद जदयू विधानपार्षद और बालू सिंडिकेट राधाचरण सेठ, उसके बाद पुत्र कन्हैय, इसके बाद आदित्य मल्टीकॉम के निदेशक समूह के अधिकारी जगनारायण सिंह तथा सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. यह मल्टीकॉम बिहार के साथ साथ झारखण्ड और अन्य प्रदेशों में भी विस्तृत है. सम्भवतः पटना ईडी ही गिरफ्तार की है।
रांची में त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट !
रांची : राजधानी रांची में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह फुल एक्शन मोड में...