Ranchi :सीमा हैदर गुलाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं सचिन के प्यार में यहां आई। यहां का कानून, सिस्टम और रहन-सहन भी बहुत अच्छा है।
प्यार में अवैध तरीके से सरहद पार कर भारत आई पाकिस्तान की सीमा हैदर गुलाम और उसके प्रेमी सचिन को नोएडा जेल से रिहा कर दिया गया। शनिवार को कोर्ट ने उनके रिहाई का ऑर्डर दिया था। जेल से रिहा होकर दोने सीधे ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर पहुंचे।
इस दौरान सीमा ने मीडिया से बातचीत की। सीमा ने बताया कि नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है। सीमा ने दावा किया कि उसने हिंदू धर्म अपना लिया है, इसके बाद भी दुनिया सबूत मांग रही है। इसलिए अब मैं कोर्ट मैरिज करूंगी और गंगा भी नहाऊंगी।
करुंगी कोर्ट मैरिज, गंगा नहाने जाऊंगी
सीमा ने कहा, ‘मैं सचिन को तीन साल से जानती थी। उनके बगैर मैं नहीं रह सकती। अब मैं सचिन के साथ ही रहूंगी, पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। मुझे आस-पास के लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए मेरे पति और मम्मी-पापा ही सब कुछ हैं। सचिन से अब एक पल की दूरी बर्दाश्त नहीं। सीमा ने कहा, ‘मैंने हिंदू धर्म अपना लिया है और दोनों ने पशुपतिनाथ मंदिर में शादी भी की है। इसके बावजूद लोग सबूत मांग रहे हैं। अब मैं कोर्ट मैरिज करुंगी और गंगा नहाऊंगी। सीमा ने योगी और मोदी से गुहार लगाती हूं कि मुझे यहीं रहने दिया जाए।
भारत में बहुत प्यार मिला, यहां का सिस्टम बेहतर
सीमा हैदर गुलाम ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं सचिन के प्यार में यहां आई। यहां का कानून, सिस्टम और रहन-सहन भी बहुत अच्छा है। मैं कराची से यहां आई हूं और अब यहीं रहना चाहती हूं। जब यहां के लोगों को पता चला कि मैं पाकिस्तानी हूं तो मुझे बहुत रिस्पेक्ट दे रहे थे।
PUBG पर हुआ था सीमा-सचिन को प्यार
सीमा और सचिन साल 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। पाकिस्तानी महिला ने अवैध रूप से बॉर्डर पार कर अपना वतन छोड़ा और ग्रेटर नोएडा में आकर सचिन के साथ रहने लगी। सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी।