रांची : बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होनी थी। सॉलिसिटर जनरल की व्यस्तता के कारण सुनवाई टल गई।
अब अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी। पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने DA (आय से अधिक संपति) मामले में शिबू सोरेन के खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।
कपिल सिब्बल शिबू सोरेन की ओर से कोर्ट में रख रहे पक्ष
बता दें कि शिबू सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर CBI को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है। इस पर दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की अदालत में सुनवाई चल रही है।
शिबू सोरेन की ओर से देश के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अधिवक्ता प्रज्ञा सिंह बघेल पक्ष रख रहे हैं। लोकपाल की ओर से सॉलिसिटर जेनरल तुषार मेहता पक्ष रख रहे हैं।