खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले के 16 वर्षीय बालक पर जंगली भालू ने पंजा मारकर घायल कर दिया। घटना जरियागढ़ थाना अंतर्गत जलंगा गांव की है। जहां गोपाल होरो सुबह शौच के लिए घर से 100 मीटर दूर स्थित खेत पर गया था जहां पर जंगली भालू ने उसे पर हमला कर उसे घायल कर दिया बच्चों की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। हलचल की आवाज सुनकर भालू वहां से जंगल की ओर भाग गया।
वन विभाग को सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे।भालू ने बच्चों पर हमला कर उसके पेट पर गहरी जख्म बना दिए इसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां बच्चे का इलाज किया गया इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है। घायल के परिजनों को ₹2000 की सहायता राशि प्रदान की गई।