झारखण्ड : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी द्वारा किए जा रहे संकल्प यात्रा के तहत तोरपा में 2024 को लेकर होने वाले चुनाव में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने व झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ग़रीबी को देखा है इसलिए वे ग़रीबों की चिंता करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री बनते ही बहनों के लिए शौचालय , गैस कनेक्शन दिया और अब महिलाओं के लिए लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण बिल लाकर बड़ा तोहफ़ा दिया है। इस बिल के तहत 33% बहनों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पहले रक्षाबंधन में बहनों को गैस पर सब्सिडी का बड़ा तोहफ़ा दिया था। इस योजना के तहत 75 लाख नये बहनों को भी जोड़ा जाना है। जबकि कांग्रेस काल में पैरवी पर गैस कनेक्शन मिलता था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहनों के साथ साथ से गाँव ग़रीब किसान के लिये भी छः हज़ार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा पूजा के दौरान कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना लॉंच किया। इसके तहत 13 हज़ार करोड़ के बजट का भी प्रावधान किया है।
हेमंत सरकार पर जमकर हमला :
प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा कि कांग्रेस जेएमएम झारखंड को लूटने का कार्य किया है। कांग्रेस जब जब देश या प्रदेशों में शासन किया है वे लूटने का कार्य किया है। झारखंड भी इसका उदाहरण रहा और झारखंड में क़ानून व्यवस्था चौपट हो गई है। हेमंत सरकार में अपराधियों में क़ानून का डर समाप्त हो गया है। अपराधमुक्त प्रदेश बनाना है। झारखंड में प्रत्येक दिन पाँच से ज़्यादा हत्या, दुष्कर्म, अपहरण की घटना से झारखंड भयभीत है। उन्होंने कहा कि जेएमएम कांग्रेस की सरकार में अपराध सर चढ़ कर बोलने लगता है। हेमंत सरकार में जिस पुलिस को क़ानून व्यवस्था ठीक करना था वे हेमंत सरकार के इशारे पर वसूली में व्यस्त है। बालू गाड़ियों से वसूली में लगे हैं। जबकि दूसरे प्रदेशों में अवैध तरीक़े से बालू की ढुलाई हो रही है। हेमंत सरकार में कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की लूट मची है। अंचल ब्लॉक और ज़िला के सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है। जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भी पैसे देना पड़ रहा है। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए घुस देना पड़ता है। सरकारी पदाधिकारियों को मोबाइल रिचार्ज की तरह पद पर बने रहने के लिए हेमंत सरकार को रिचार्ज करना होता इसके अलावा हेमंत सरकार के भ्रष्ट अधिकारी निर्लज होकर पैसे माँगते हैं।
ईडी के नोटिस से सीएम हेमंत सोरेन भागे :
ईडी के नोटिस से सीएम भाग रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन को जेल जाने से डर लगने लगा है तथा उन्होंने प्रधानमंत्री गाँव ग़रीबों कि चिंता करते हैं. किन्तु इंडी एलायंस परिवार और पैसे के लिए मोदी जी को रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान जब कल कारख़ाने बंद हो गये तब प्रधानमंत्री ने अस्सी करोड़ लोगों को अनाज उपलब्ध करवाया इतना ही नहीं. जनधन खाते में सीधे पैसे भी दिया और प्रधानमंत्री ग़रीबों के लिए अनाज भेज रहे हैं. हेमंत सरकार अनाजों की कालाबाज़ारी करवा रही है, ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना है।