गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा आहार तालाब में करमा पूजा के लिए जावा लगाने हेतु बालू लाने गई चार बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चियों को बाहर निकलने का प्रयास किया गया ।
गिरिडीह जिले के पचम्बा क्षेत्र में तालाब में डूबने से 4 बच्चियों के निधन की दुःखद खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 19, 2023
जानकारी के अनुसार पहले एक बच्ची डूब रही थी जिसे बचाने के लिए एक-एक करके चारों बच्चियां तालाब में डूब गई इस घटना में चार बच्चियों की मौत हो गई जबकि एक सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसकी हालत अभी काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गिरिडीह सदर अस्पताल में डीएसपी संजय राणा पांचवा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत के पुलिस अधिकारी और जवान पहुंचे।
बच्चियों की पहचान :
पांच बच्चियां तालाब में डूबी, पूरे इलाके में शोक का माहौल बना हुआ है। बच्चियों की पहचान पांचवा थाना इलाके के हंदाडीह के रहने वाले नरेश यादव की दो बेटियां 13 वर्षीय ममता कुमारी तथा 10 वर्षीय सृष्टि कुमारी के रूप में हुई है। वही राजधनवार के लाल बाजार निवासी जयप्रकाश शर्मा की दो बेटियां 17 वर्षीय संध्या कुमारी तथा 14 वर्षीय राधिका उर्फ दिव्या कुमारी शामिल है। इस घटना में पूजा कुमारी को बचा लिया गया है जिसकी हालत अभी काफी गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद विधायक, डीएसपी समेत कई लोग मृतक के घर पहुंचे :
घटना की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पर पहुंचे और परिजनों को हौसला दिया. विधायक सोनू ने कहा कि यह घटना काफी दुःखद घटना है और वह सरकार से चारों बच्चियों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे इसके साथ ही डीएसपी संजय राणा ने बताया कि चारों बच्चियों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इसके बाद मुआवजे को लेकर डासी और उपायुक्त के निर्देश के बाद जो भी आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि है, वह चारों बच्चियों के परिजनों को दिलाने का काम किया जाएगा।