दिल्ली : राजधानी में राष्ट्रपति भवन में होने वाली जी 20 के बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्राध्यक्ष साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. वार्ता के बाद डिनर का आयोजन किया गया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी प्रतिक्रिया :
कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर राष्ट्रपति भवन में आयोजित जी 20 कार्यक्रम में “प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया” के बदले “प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत” के नाम पर आमन्त्रण भेजा गया था. साथ ही उन्होंने ने संविधान के अनुछेद 1 में उल्लेखित “भारत जो कि इंडिया है एक राज्यों का संघ है”. उन्होंने ट्वीट कर ये भी कहा “अब तो राज्यों के समूह पर भी खतरा मंडरा रहा है”.
दुनियाभर के नेता जुटेंगे एक साथ, परोसे जायेंगे बाजरे से बने व्यंजन व स्ट्रीट फ़ूड :
दिल्ली के प्रगति मैदान में कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है. देश भर के सारे दिग्गज नेता एक साथ एक कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. भारतीय खान-पान के साथ-साथ देशज खाद्य पदार्थों का भी विशेष ध्यान रखा गया है. उन्हें बाजरे से बने व्यंजन तथा चांदनी चौक के प्रसिद्ध स्ट्रीट फ़ूड परोसे जायेंगे. बाजरा एक पौष्टिक तथा लाभप्रद भोजन है जो पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है. गौरतलब है कि मोदी सरकार 2023 को “अन्तराष्ट्रीय बाजरा वर्ष”(आइवाइएम) के रूप में मनाने के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार किया है.
उपहार में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक :
वैश्विक मेहमानों को उपहार के रूप में भारतीय हस्तशिल्प, कपड़ा व चित्रकला भेंट स्वरुप दिया जाएगा. ताकि उनके साथ भारतीय स्मृति साथ जाए. जी 20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने बताया आयोजन में भारतीय संस्कृति तथा रीति-रिवाज को प्रस्तुत किया गया है.
विशेष भोज का आयोजन एतिहासिक जयपुर हाउस में :
ऐतिहासिक जयपुर हाउस में भोज का आयोजन किया जायेगा. जिसमें राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी भी है. भोज आयोजन से पहले, राष्ट्राध्यक्ष साथ पुरे परिसर का दौरा कर बाजरे की खेती के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. सभी अंतराष्ट्रीय मेहमानों के भारत यात्रा को यादगार बनाने के लिए विशेष आयोजन किया जा रहा है.