साहिबगंज: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला सरकार सबको एक नजर से देख रही है, बूढ़ा बुजुर्ग लोगों को पेंशन देना अगर भ्रष्टाचार है क्या दिव्यांग महिलाओं को यूनिवर्सल पेंशन कानून लाना भ्रष्टाचार है.क्या हमारी बच्चियों को सावित्रीबाई फुले योजना से अपने पैरों पर खड़ा करना अहंकार है.हजारों करोड़ों वैकेंसी निकालना क्या भ्रष्टाचार है क्या आज नौजवान खिलाड़ियों प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने मार्ग प्रशस्त करना भ्रष्टाचार है क्या अगर यह भ्रष्टाचार है वर्तमान सरकार यह भ्रष्टाचार हर बार करेगी हर दिन करेगी और हर साल या भ्रष्टाचार करेगी.
आज इसीलिए हम सावित्रीबाई फुले योजना लाए हैं आठवीं नवमी दशसी कक्षाओं की बच्चियों को शामिल किया है.राज्य सरकार का सावित्रीबाई फुले योजना के तहत 09 लाख जोड़ने का लक्ष्य रखा थाअभी तक 7 लाख बच्चियों को जोड़ने में सफल हुए हैं .11वीं 12वींकक्षाओं को पूरा करने के बाद अगर बेटियां इंजीनियर डॉक्टर बनना चाहती है पूरा खर्च राज्य सरकार देगी यह हमने कानून बनाया है.पढ़ाई की खर्चा बाबा को चिंता नहीं करना है. इंजीनियर डॉक्टर वकील कंपटीशन की तैयारी करने के लिए राज्य सरकार पूरा खर्चा देगी.