झारखण्ड : साहिबगंज अवैध खनन मामले में इडी ने दूसरा आरोप पत्र दायर किया, जिसमें भगत बन्धुओ और कृष्णा साहा का नाम आरोपियों के रूप में सामने आया था. इस मामले में तैयार रिपोर्ट के अनुसार ट्विंकल भगत, भगवान भगत, तथा कृष्णा साहा ने 27.45 एकड़ भूमि पर अवैध खनन किया गया है. इससे हुई कमाई में उन्होंने 80 लाख रूपये हिस्से के तौर पर पंकज मिश्रा को दिए. इडी ने विशेष न्यायधीश की अदालत में दूसरी याचिका दायर की जिसमें भगत बंधू तथा कृष्णा साहा द्वारा किये गए कार्यों का ब्योरा दिया. इसके साथ ही दो मजदूरों की मौत हो गई, उन्होंने उनके शव को छुपाने की भी कोशिश की.
अवैध खनन मामले के जुड़े ठिकानों में छापेमारी :
ट्विंकल भगत:- छापेमारी के दौरान ट्विंकल भगत के घर से 28.50 लाख रूपये नगद ज़ब्त किये गए. जानकारी के अनुसार इसने मौजा मुंडली तथा भुतहा मौजा में अवैध खनन किया था. जांच के दौरान मुंडली मौजा से 3.18 एकड़ अवैध खनन कर 69.34 लाख सीएफटी पत्थर निकला गया था जबकि भुतहा मौजा में 22.47 लाख सीएफटी निकला गया. इसके साथ ही 4.87 करोड़ के लेन-देन का साक्ष्य मिले है.
भगवान भगत :- जांच के दौरान पाया गया कि इसे दो प्लॉट पर कल 13.13 एकड़ क्षेत्र में लीज मिला था। एक लिस्ट क्षेत्र में 7.15 एकड़ तथा दूसरा प्लीज क्षेत्र 5.98 एकड़ का था लेकिन इसने अवैध खनन 7.80 एकड़ यानी 21 एकड़ क्षेत्र में खनन किया था। जांच के दौरान लेनदेन में पंकज मिश्रा को 40 से 45 लाख रुपए देने के साक्ष्य मिले है।
कृष्णा साहा : इसने जो पांडे मौज में पत्थर खनन के लिए 6.13 क्षेत्र पर लीज मिला था। लेकिन इसने प्लीज क्षेत्र से 6. 47 एकड़ क्षेत्र में अधिक खनन कर मनी लॉन्ड्रिंग की। अर्थात 12.7 एकड़ क्षेत्र में इसने खनन किया था। बैंक मैं लेनदेन की जांच से पता चला है कि पंकज मिश्रा को 25 से 30 लख रुपए दिए गए हैं इसके साथ ही शाह के खाते में 19 करोड रुपए नगद जमा करने का सबूत मिला है।