रांची : झारखण्ड की राजधानी में आए दिन नए-नए अपराधिक मामले सामने आ रहे है. मामला नामकुम थाना क्षेत्र लाली गढ़ाटोली का है, जहाँ एक महिला ने मंदिर निर्माण के लिए युवकों से सहयोग राशि के रूप में योगदान की अपेक्षा की लेकिन उन लोगों ने महिला के सामने बन्दुक तान दी साथ ही पैसे लूटने का प्रयास किया। ग्रामीणों को जैसे ही इसकी भनक लगी गाँव वालों ने उन 7 युवकों को लाली रोलटोली में धरदबोचा। ग्रामीणों ने पिस्टल छीन कर उन लोगों को रस्सी से बांध दिया तथा पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई। युवकों में से चार लोग मौके फायदा उठाकर सभी लोगों की आँखों में धुल झोंकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुँच गई। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान तुपुदाना, डुंगरी, डुंगरी आईटीआई एवं देवगाई के निवासी के रूप में हुई है।
झारखंडके पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज भ्रमण के बाद सीआरएम टीम ने प्रधान सचिव के समक्ष दिया प्रजेंटेशन !
रांची : झारखंड के राज्य के पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के तीन दिवसीय औचक...