रांची : धुर्वा पोस्ट ऑफिस के 9 खाताधारकों के आँखों में धुल झोंकर, पोस्ट ऑफिस के कर्मियों ने मिल कर एक करोड़ 68 लाख 81 हज़ार 200 रुपये की ठगी को अंजाम दिया. मुख्य आरोपी के रूप में नेशनल सेविंग ऑर्गनाइजेशन द्वारा बनाये गए एजेंट संतोष कुमार का नाम सामने आया है, लेकिन इसकी मृत्यु 28 जुलाई 2023 में ही हो गई थी जबकि पोस्ट ऑफिस शाखा के पोस्टमास्टर राम चरण उरांव द्वारा धुर्वा थाना में प्राथमिकी एक सितंबर 2023 को दर्ज करवाई गई थी.
ठगी को दिया गया अंजाम :
पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों ने मिलकर सहभागिता से ठगी को अंजाम दिया था. जानकारी देते हुए पोस्टमास्टर ने बतलाया इस घटना को अंजाम एजेंट द्वारा दिया गया. जिसमें उन्होंने खाताधारकों को विश्वास दिलाया की उनके निवेश किये हुए पैसे असुरक्षित है क्योंकि पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम खत्म होने वाली है तो बेहतर होगा की अकाउंट से पैसे निकालकर नई योजना एक जुलाई 2023 वाले में निवेश कर सकते है, जिससे खाताधारकों का फायदा ही होगा क्योंकि इसमें अधिक ब्याज मिलने की चर्चा की गई थी.
एजेंट के झांसे में आए खाताधारक :
खाताधारकों को अपनी बातों का विश्वास दिलाने के बाद उन लोगों ने एजेंट की बात मान ली. जिसके बाद सभी खाताधारकों से पैसा निकालने के लिए हस्ताक्षर करा लिया. हस्ताक्षर के बाद सभी कर्मचारियों ने मिलकर खाताधारकों के पैसे खुद के खातों में ट्रांसफर कर लिए. जब अपने खाते से किसी भी धारकों के लिए किसी योजना में पैसे का निवेश नहीं किया. खाताधारकों के शिकायत किये जाने पर विभागीय जाँच शुरू हुई जिसके बाद पूरा मामला सामने आया.
किन-किन का नाम आया सामने :
पोस्ट ऑफिस के चार पोस्टल असिस्टेंट प्लांडू, नामकुम निवासी मार्शल कुजूर, दाहु टोली, धुर्वा निवासी प्रभुधन उरांव , बलालौंग, धुर्वा निवासी शशि भूषण स्वांसी व आटीआइ, बजरा निवासी रंजना शरण का नाम सामने आया है.