झारखण्ड : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने आजाद हिंद फर्मा मालिक से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है | होटवार जेल में बंद आरोपी छोटू खान इस मामले को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड है | रंगदारी की मांग करने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी तथा , पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई मोबाइल सहित सिम बरामद किया है
जानते है, मामला क्या है : रांची के हिंदपीढ़ी थाना में आजाद हिंद फर्मा के मालिक मो मिन्हाजुद्दीन ने शिकायत दर्ज करायी उनके मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने वाट्सअप के माध्यम से 25 लाख रुपये की मांग और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी | सीनियर अधिकारियों को सूचना मिलते ही एसएसपी, ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी | गिरफ्तार आरोपियों में नेहा सोनी उर्फ नेहा फारुकी और राज वर्मा को गिरफ्तार किया है आरोपियों के पास से तीन मोबाइल सहित कई सिम को बरामद किया है| छापेमारी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के अलावा हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, विजय मंडल, करण टुडू, बिकु कुमार रजक, विवेक कुमार, महिला थाना प्रभारी स्नेहलता और आरक्षी जेबरज माल्तो शामिल थे.