रांची : राजधानी में नामकुम थाना क्षेत्र के पुलिस ने दो जमीन माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया। रांची पोलिस ने सक्त कार्यवाही करते हुए दिखे। जिला एसएसपी ने कोर्ट में पेशी से पहले दोनों माफियाओं को हाथों में हथकड़ी लगाकर नामकुम बाजार में पैदल मार्च करवाया। जिससे उन लोगों में खौफ आ सके।दोनों के हाथ में हथकड़ी थी और पोलिस जेल लेकर जा रहे थे।
पूरा मामला क्या है:
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों भू माफियाओं का नाम अशोक पासवान और रंजीत भूटकुमार उर्फ़ रंजीत पाहन है। इनके ऊपर आरोप है कि नामकुम के एक जमीन के प्लाट पर कब्जा करने के दौरान सुरेश्वर धाम में फायरिंग के वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए थे। इसके बाद रांची पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और नामकुम थाना का वाहन खराब होने के कारण पुलिस ने दोनों आरोपियों के हाथों में हथकड़ी लगाकर उन्हें बीच सड़क पर घुमाया जिससे उन लोगों में खौफ का माहौल आ सके।
दोनों आरोपी दोनों आरोपी अशोक पासवान और रंजीत भूटकुमार रांची के एसपी से मुलाकात करने एसएसपी के कार्यालय पहुंचे, इसके बाद दोनों की संदिग्ध हरकतें उन्हें आशंका पर डाल दी। इसके बाद दोनों आरोपियों के संदिग्ध हरकतों के बाद उन पर कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान दोनों के बारे में पता चला कि दोनों फरार आरोपी है। तुरंत कार्यवाई करते हुए एसएसपी के निर्देशानुसार उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।