पलामू : बीते दिनों राजेश वर्मा उर्फ फंटूश की 4 लोगों ने बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार मृतक फंटूश वर्मा कुणाल सिंह हत्याकांड का आरोपी बताया जा रहा था पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि कुणाल सिंह की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से राजेश वर्मा की हत्या को अंजाम दिया गया है। हमीदगंज स्थित बीएन कॉलेज के पास 2 बाइक सवारों ने 45 वर्षीय राजेश वर्मा उर्फ़ फंटूश वर्मा पर बन्दुक तान दी। राजेश वर्मा ने बन्दुक पकड़ने का प्रयास किया, इसी बीच दुसरे बाइक सवार ने उस पर गोलियां चला दी। पूरी घटना उसके घर के बाहर हुई।
रिम्स ले जाते समय हुई मौत:
घायल फंटूश वर्मा को तुरंत एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने बाहर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया लेकिन रिम्स जाने के दौरान ही रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। राजेश वर्मा को पेट में दो गोलियां तथा एक गोली पीठ को छेद करते हुए बाहर निकल गई, जबकि एक गोली पेट में फंसा हुआ था।
किन-किन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज :
45 वर्षीय राजेश वर्मा उर्फ संतोष के हत्या के बाद परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई। मृतक के भाई राकेश वर्मा के आवेदन के आधार पर मेदनी नगर शहर थाना की पुलिस ने तीन लोगों को विरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने गिरफ्तारी के बारे में बताया कि राकेश वर्मा ने आवेदन देकर मेदिनीनगर शहर के अमृतेश्वर सिंह उर्फ छोटका बाबू, तारीक साह, चंदन सिंह, छोटू सिंह एवं सोनू कुमार को आरोपी बताया है।
बरामद सामान:
चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, खोखा और दो बाइक बरामद किए गए।