झारखंड : झारखंड के कोडरमा बाजार में दंपतियों के द्वारा आभूषण दुकान लूट का मामला सामने आया है। घटना परसाबाद की आभूषण दुकान की है, जहां एक पति पत्नी ने दुकान का सामान चुरा लिया पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, इसके बाद जयनगर पुलिस ने घटना के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जयनगर थाना क्षेत्र कटिया परसाबाद निवासी गोविंद प्रसाद बिहार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज की गई थी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। जांच के बाद आरोपी सोनू सिंह उर्फ सोनू कुमार सिंह बरवाडीह थाना चौपारण जिला हजारीबाग निवासी वह पत्नी को चुन्ना भट्टा थाना सुखदेव नगर रांची से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन तथा मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए। हैं इसके साथ ही चोरी किए गए सामानों में एक जोड़ा पायल दो नकचन जब्त किया गया।