गोड्डा : झारखण्ड के जिले गोड्डा के ललमटिया में बीते 7 वर्ष पहले दो आरोपियों 43 वर्षीय कुसुमघाटी निवासी सुरेन्द्र महतो तथा 27 वर्षीय बाबुपुर काशी टोला निवासी शिव सोरेन को आदिवासी व पहाड़िया लड़कियों को प्रेम जाल में फांस कर उनकी तस्करी करने के जुर्म में दोनों आरोपियों को ललमटिया के जेल में भेज दिया गया था. इस केस में गाज़ियाबाद का आरोपी शेषमणि मिश्रा जिसे उन दोनों ने लड़कियां बेचीं थी, वह मानव व्यापार में लगे दलालों को मोटे रकम देता है. जिसे गोड्डा के जेल में रखा गया है. दोनों अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए दिल्ली में रह रहे थे. हाल ही में दोनों घर आए थे. पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
झारखण्ड में व्यापार वाले इलाके :
मानव व्यापार के लिए गोड्डा का सुंदरपहाड़ी, ललमटिया, बोआरीजोर, तथा राजाभिठा सेफ जोन का इलाका बना हुआ है. यहाँ कई आदिवासी व पहाड़ी युवतियों को यूपी, दिल्ली, हरियाणा आदि प्रदेशों में काम का लालच या प्रेम का झांसा देकर बेच दिया जाता है.