झारखण्ड : झारखण्ड में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे आपराधिक मामले एक चिंता का विषय है. झारखण्ड के चार जिलों रांची, बोकारो , धनबाद व गिरिडीह में सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए है, जिसमें सबसे आगे राजधानी रांची है. चोरी के सबसे अधिक मामले रांची में कुल 1278, धनबाद में 536, बोकारो में 397 तथा गिरिडीह में 151 दर्ज किये गए है.
दर्ज किये गए आपराधिक आंकड़े :
क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार झारखण्ड में जनवरी से जून के बीच रांची, बोकारो, धनबाद व गिरिडीह में पहले मामले कम थे लेकिन फिर बढ़ गए. आंकड़ों पर ध्यान दे तो चोरी के 1278, बलात्कार के 90 मामले रांची में दर्ज किये गए है. जबकि धनबाद में 38, गिरिडीह में 75, तथा बोकारो में 32 मामले दर्ज किये गए है.