झारखण्ड : ईडी द्वारा बच्चू यादव के भांजे काला संजय को समन भेजा गया। इसके बाद पूछताछ के लिए वह इस इडी के कार्यालय में उपस्थित हुआ। काला संजय से इडी कार्यालय में पूछताछ के दौरान उसकी आमदनी खर्चों इसके अलावा व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े प्रश्न किए गए तथा बच्चू यादव से जुड़े उसकी व्यापारिक संबंधों के बारे में भी पूछताछ हुई।
अवैध खनन मामले की जांच के दौरान इडी को होश उड़ाने वाले सबूत मिले, इसमें बच्चू यादव के बैंक अकाउंट में सिर्फ 30 लाख रुपए ही थे। इडी को मिली जानकारी के अनुसार बच्चू यादव अपने सभी गैर कानूनी आमदनी को अपने भांजो के नाम पर निवेश किया करता है।
इसी जांच के क्रम में गौरा संजय से भी पूछताछ की जाएगी। इडी द्वारा से कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
बता दे बच्चू यादव अवैध खनन से होने वाली आमदनी को अपने भांजे के नाम पर निवेश करता है जिसके कारण इडी ने दोनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था लेकिन इससे पहले जारी किए गए संबंध में दोनों में से कोई हाजिर नहीं हुआ था।