हजारीबाग : इचाक- पदमा सीमा स्थित चमेली झरने से मिले तीन अज्ञात शवों की पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है. उनकी पहचान बरही गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र एवं पुत्री के रूप में हुई है. जानकारी देते हुए एसपी मनोज रतन ने बतलाया बच्चों की माता कुंती देवी अपने तीनों बच्चों के साथ मायके बरही, करसो से तिलिर करमा के लिए निकली थी बता दे कि उसे अपनी बहन के घर पदमा ओपी अंतर्गत स्थित तिलिर करमा गाँव आना था. जानकारी के अनुसार उन बच्चों की पहचान कर्ण कुमार (12 वर्ष), रिया कुमारी (10 वर्ष) तथा आयशू कुमार (सात वर्ष) के रूप में की गई है. माँ कुंती देवी का अब तक पता नहीं चल पाया है, पुलिस की तलाश अब भी जारी है.
राज्य में नहीं लागू होगा वक्फ कानून !
रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो दिवसीय केंद्रीय महाधिवेशन के पहले दिन राजनीतिक प्रस्ताव में जातिगत जनगणना, ओबीसी के...