हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र में स्थित चंदा गांव में लाखों की चोरी हो गई । सीताराम मेहता वह एक रिटायर्ड एएसआई जिनके घर पर 20 हज़ार नगद तथा 10 लाख के जेवरात चोरी हुई है। घटना दोपहर की है जब रिटायर्ड ऑफिसर की पत्नी घर बंद कर कुछ दूर गई थी। घटना की सूचना बहु मीना मेहता द्वारा तब दी गई जब उन्होंने एक अनजान युवक को घर के अंदर बाहर निकलते देखा । तब उन्होंने शोरगुल करते जब घर की अलमारी देखी तो उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है मौका पा कर चोर ने रुपए व बैग से सारे गहने निकाल लिए। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, चोरों की तलाश जारी है छान बीन में जुटी हुई है पुलिस।
सदर अस्पताल परिसर सभागार में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन !
रांची : सदर अस्पताल परिसर सभागार में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन सह सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सम्मान समारोह सह नियोजित परिवार...