पलामू :झारखंड के पलामू में निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने कतार में खड़ा कर 50 छात्रों को पीटा, सोमवारी जलयात्रा के कारण नहीं आये थे स्कूल.प्रिंसिपल साहब यह कहकर और पीटने लगे की हम किसी भगवान को नहीं मानते हैं।साथ ही छात्रों को यह भी हिदायत दी थी कि अगर अभिभावकों को बताया तब और पिटाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले मेंजांच कर रही हैऔर कार्रवाई का आश्वासन दी है.
छात्रों को प्रिंसिपल साहब ने कतार में खड़ा करके इसलिए छड़ी से पिटाई की कि सभी छात्र सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचे थे.सोमवारी के दिन कलश यात्रा निकली थी इसी दौरान सभी छात्र यात्रा में शामिल होने के करण स्कूल नहीं पहुंच सके थे।इस मामले मेंपरिजनों के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गई है.फिलहाल पुलिस पूरे मामले मेंजांच कर रही हैऔर कार्रवाई का आश्वासन दी है.