गिरिडीह : झारखण्ड जिले के गिरिडीह के मुफस्सिल थाना पुलिस ने सहरानीय कार्य किया. भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के खरीद-बिक्री से जुड़ी सूचना मिली थी. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस सक्रीय हो गई. गुप्त सूचना के आधार पर कमलजोल में छापेमारी कर, अपने सफल प्रयास के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा चंदौरी रोड निवासी शिवचरण कुमार. मिली जानकारी के अनुसार शिवचरण की स्कूटी की डिक्की से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई है. जहाँ पुलिस ने उसे मुफस्सिल थाना इलाके के कमलजोल से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि शिवचरण पिछले कई महीनों से शहर के कई क्षेत्रों सहित मुफस्सिल में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से नशीली दवाइयों की बिक्री की जा रही थी. इसकी चपेट में आकर कई युवा अपनी ज़िन्दगी बर्बाद कर बैठे है. शिवचरण को गिरफ्तार कर, पूछताछ की जा रही है.
झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ ने इसके विरोध में आंदोलन करने की घोषणा की !
राँची :झारखण्ड राज्य सरकार के द्वारा पीजीटी-टीईटी संवर्ग के पदों को मर्ज करने के फैसले का विरोध तेज हो गया...