गिरिडीह : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा के सैल में आतंकी हमले में शहीद हुए गिरिडीह के वीर जवान अजय कुमार राय का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव देवरी पहुंच गया है । शहीद जवान का पार्थिव देह पहुंचते ही उनके पैतृक गांव ढेंगाडीह में हजारों की संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी।
इस दौरान वीर शहीद अजय कुमार अमर रहे, वीर शहीद जवान अमर रहे, हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे देशभक्ति नारे लगाए जा रहे हैं । मौके पर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावा सीआरपीएफ के अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की भी तैनाती की गई। बताया गया कि श्रद्धांजलि के बाद वीर शहीद जवान को सीआरपीएफ और जिला पुलिस के द्वारा सलामी दी जाएगी। इसके बाद शहीद जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा ।