रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के मधुकम निवासी अमन कुमार को अपराधियों ने कांके रोड में बुलाया और युवक के पहुँचते ही उस पर गोलियां चला दी. जिससे अमन को दो गोलियां उसके कमर पर लगी. अमन को घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया. गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जांच में जुटी है.