गिरिडीह : झारखंड के डुमरी विधानसभा उप-चुनाव शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए लगातार नक्सलियों के खिलाफ छापामारी जारी है गुप्त सूचना पर मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, प्रयाग उर्फ प्रयाग मांझी उर्फ विवेक पतिराम मांझी उप अगल, अजय महतो, रणविजय महतो, साहेबराम माझी, राम दयाल महतो एवं अन्य सक्रिय माओवादी के द्वारा खुखरा थानान्तर्गत ग्राम- गम्हरा के पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्रों में मारी मात्रा में विस्फोटक गोली एवं अन्य सामग्री छिपाकर रखी गयी है।
गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिला पुलिस एवं सी0आर0पी0एफ0 बटालियन के द्वारा संयुक्त सर्व अभियान चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों के द्वारा अभियान के क्रम में उक्त स्थान पर एक बंकर पाया गया, जिसमें दो 1000 लीटर के पानी टंकी में भारी मात्रा विस्फोटक सामान बरामद कोडेक्स वायर . 303 कारतुस – 152 बण्डल 61 अदद जिंदा303 कारतुस 20 अदद ब्लैक इलेक्ट्रीक डेटोनेटर 1921 अददगन पाउडर – 200 कि०ग्रा० जी०आई० तार – 250 ग्राम स्टील ट्रक 01 अदद GIGHT- 01 बिजली का तार काला 05 मीटर 10. सिंथेटिक जेल 52 अददमाईक्रोवेनजीन लिक्वीड 07 बोतल जी० जेल- 01 अदद कैमरा फलैस 01 एस०ई०एन० जेल 01 आयरन पैड 4×10 04 जी०पाईप 2 इंच 06 एक्प्लोसिव फिलर 01 अदद हेक्साबेल्ट 04 आयरन बैरल 200 लीटर। 20. बैट्री बॉक्स 04 पानी टंकी 1000 ली० 02 बरामद किये गये विस्फोटक पदार्थों को झारखण्ड जगुआर एस०टी०एफ०रांची के बन निरोधक दस्ता के द्वारा विनष्ट किया गया एवं बंकर को धवस्त किया गया तथा नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया गया। उग्रवादियों के विरूद्ध खुखरा थाना में काण्ड दर्ज किया छापामारी दल में शामिल दीपक कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह अच्युतानन्द, समादेष्टा, 154 बटालियन गुलशन तिर्की, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) विजय मीणा, सहायक समादेष्टा, 154 बटालियन पंकज कुमार, सहायक समादेष्टा, 154 बटालियन पु०अ०नि० अजीत कुमार महतो, खुखरा थाना प्रभारी, पु०अ०नि० अनिल अभिषेक, खुखरा थाना पु०अ०नि० विमलेश कुमार महतो, सरिया थाना (वर्तमान पर्वतपुर पु०अ०नि० अजय सोय, हरलाडीह ओ०पी० प्रभारीगिरिडीह जिला पुलिस सेट-85 शामिल थे.