मेदिनीनगर : झारखण्ड के पलामू जिले में मेदिनीनगर स्थित चियांका के सेकंड हैण्ड गाड़ी शोरूम का मालिक गोविन्द विश्वकर्मा से अमन साहू के नाम पर रंगदारी मांग की गई. इसके साथ ही पैसे नहीं मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है. शोरूम का मालिक गोविन्द विश्वकर्मा ने मामले के सन्दर्भ में स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करवाया. रंगदारी की मांग के बाद उसका पूरा परिवार काफी परेशान है.
पुलिस की जांच जारी है :
मेदिनीनगर थाना अधिकारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि, प्रथामिकी आवेदन दर्ज की जा चुकी है तथा जांच में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
शोरूम के मालिक को मिली धमकी :
आवेदन में रेडमा के प्रताप नगर निवासी गोविन्द विश्वकर्मा ने बताया की उसके फ़ोन पर बबलू शूटर नाम के किसी व्यक्ति ने फ़ोन कर अमन साहू के नाम पर 5 लाख रूपये रंगदारी की मांग की और रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही है. पुलिस द्वारा नंबर की जांच की जा रही है जिससे उस व्यक्ति का पता लगया जा सके.