धनबाद : संगठित अपराधिक गिरोहों के फंडिंग ,आर्थिक स्रोतों अपराध से अर्जित किए हुए संपत्ति का पता लगाने तथा इन गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के लिए पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश दिए गए। एटीएस एवं धनबाद पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा 30 वर्षीय धनबाद निवासी लक्की खान उर्फ नामू खान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को बैंक मोड़ थाना कांड आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त आरोपी प्रिंस खान गिरोह का सक्रिय सदस्य था एवं प्रिंस खान के निर्देश पर लवी नहीं देने वाले कारोबारी व्यवसाययों के ऊपर फायरिंग की घटना को अंजाम देने में शामिल रहा है। पूछताछ से संलिप्त धनबाद के प्रसिद्ध क्लिनिक लैब मछली कारोबारी रसीद महाजन एवं कपड़ा दुकान पर फायरिंग की घटनाओं में इनका हाथ था।इसके साथ ही कई अन्य आपराधिक कार्यों में उनका हाथ रहा है। बैंक मोड़ थाना कांड सहित राजगंज कांड में भी ये शामिल थे।