रांची : झारखंड के जामताड़ा में एक बड़ा रेल हादसा तीन की मौत एक दर्जन घायल स्थानीय ग्रामीण और जिला प्रशासन राहत कार्य जारी सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती एक बताया जा रहा है .
घटना कि काला जोरिया रेल फाटक हाल्ट के पास ट्रेन से उतर कर मजदूर लाइन पार कर रहे थे.तभी उधर से डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गये.जिससे दर्जनों लोगों की घायल हुए हैं. जामताड़ा में घटित रेल घटना के बाद जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने,कहा कि 3 लोगो की मौत की बात आ रही है सामने कई जख्मी हैं और कई लापता हैं,सभी पीड़ित के साथ हरसंभव मदद के लिए मैं तैयार हूं इस घटना को लेकर मैं सदन में भी बात उठाऊंगा,साथ अधिकारियो से बात कर के जांच की भी मांग करूंगा .