Ranchi:विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर आज दिनांक 11 जुलाई 2023 को केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर राष्ट्र बचाओ आंदोलन संगठन ने उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी श्री सीताराम शरण, उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह, ज़िला अध्यक्ष (महिला विंग) श्रीमती सुजाता भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुरजीत दीवान ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग रखी। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि संगठन की बात केंद्र सरकार तक पहुँचाई जाएगी।