रांची : रांची रेलवे स्टेशन पर एक युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार 51 वर्षीय इन्द्रदेव सिंह, फुलवारी शरीफ पटना निवासी के रूप में हुई है. इन्द्रदेव सिंह अपनी पत्नी के साथ सरायकेला के लिए प्लेटफार्म नंबर 2 पर एलेप्पी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें चक्कर आया और वो नीचे गिर पड़े. पत्नी ने जल्दबाजी में वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों तथा आस-पास के लोगों को मदद के लिए आवाज़ लगाई. पब्लिक तथा जवान सभी तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे और जवानों ने उनके सीने में पंपिंग की और तुरंत ही रेलवे के चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई. चिकित्सक का स्टेशन पर काफी देर तक इंतजार करने के बाद स्टेशन पर मजूद ऑटो को अनाउंसमेंट कर बुलाया गया. रेलवे विभाग की काफी बुरी स्थिति दिखी कि स्टेशन पर एक भी स्ट्रेचर या किसी को भी नजदीकी अस्पताल ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस का भी इंतजाम नहीं किया गया है.
रेल विभाग की दैन्य स्थिति :
पहले रेल विभाग की स्थिति काफी अच्छी थी, रांची रेलवे स्टेशन पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी. लेकिन इसकी सुविधा अब यात्रियों को नहीं मिल रही है. स्टेशन में न स्ट्रेचर की सुविधा है और न ही किसी भी यात्री को तुरंत नजदीकी अस्पताल तक ले जाने के लिए एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया है. स्थिति तो तब सबसे बुरी मालूम पड़ी जब 50 मीटर की दूरी से डॉक्टर को मरीज तक पहुँचने में 1 घंटे का समय लग गया, जबकि आरपीएफ के जवानों द्वारा घटना की सूचना 5मिनट बाद ही दे दी गई थी.
लापरवाही से हुई युवक की मौत :
इन्द्रदेव सिंह के स्टेशन में बेहोश होने के बाद ही आरपीएफ के जवानों ने मदद के लिए रेलवे चिकित्सक विभाग को सूचना दे दी गई थी. लेकिन 5मिनट के रास्ते में डॉक्टर को पहुँचने में 1 घंटे का समय लग गया. चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया उन्हें सूचना मिलने के तुरंत बाद ही मौके पर पहुँच गए थे. लेकिन वहां उपस्थित पब्लिक का कुछ और ही कहना है, डॉक्टर के पहुँचने से पहले ही युवक की मौत हो चुकी थी