रांची : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक युवक के बैग से इंसास (राइफल) की तीन गोलियां बरामद हुई है। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफ़रा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद उस व्यक्ति को एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद कुमार ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार 38 वर्षीय विनोद यादव गिरिडीह का रहने वाला है, जो पेशे से कारोबारी। विनोद यादव छड़ का व्यवसाय करता है। पूछताछ में बताया की वह अपने बेटे के इलाज के लिए बंगलुरु जा रहा था और ये हथियार उसके बैग से कैसे मिले इसके बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि शायद किसी ने आपसी दुश्मनी के कारण ऐसा किया होगा। फिलहाल मामले की जांच हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा द्वारा की जा रही है। बता दें की कुछ दिन पहले भी एयरपोर्ट में इस प्रकार की हरकत हुई थी। एयरपोर्ट में एक महिला के बैग से एक गोली बरामद हुई थी, महिला दिल्ली जा रही थी।
रातू के दो बंद घरों से सात लाख के जेवर समेत नकद की चोरी !
रातु : रातु थाना क्षेत्र के संडे मार्केट और कमड़े स्थित वृंदावन कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने...